CRIME

अवैध बजरी से भरे चार ट्रक और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त, सात गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे चार ट्रक और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। बजरी खनन और परिवहन करने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम के साथ पुलिस थाना खेड़ापा और बिलाड़ा टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की। अवैध बजरी से बने चार ट्रक और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। खेड़ापा थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि बिलाड़ा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

खेड़ापा थाना पुलिस ने जेलू पुलिस थाना मथानिया निवासी सलीम खान पुत्र बाबू खान, मडरली निवासी भोमाराम पुत्र मेहराराम, बुचेटी निवासी इकबाल पुत्र सुभान खान, विनायकपुरा भवाद निवासी पप्पूराम पुत्र जालाराम को गिरफ्तार किया है। वहीं बिलाड़ा थाना पुलिस ने रातडिया थाना ब्यावर निवासी गोपाल पुत्र श्रीराम, पिचियाक निवासी घनश्याम पुत्र ओमप्रकाश और बिलाड़ा निवासी दिनेश पुत्र नेमाराम निवासी को गिरफ्तार किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top