पश्चिम चम्पारण(बगहा),16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पिछले सोमवार 9 दिसंबर को बगहा के कैलाशनगर में गंडक नदी के किनारे बालू में मिले बोरवल निवासी नाबालिक आदित्य सोनी हत्याकांड का पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर उद्भेदन करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस कार्यालय में सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी मृतक आदित्य के दोस्त एवं नाबालिक हैं ,जिनके द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या की बात स्वीकार कर ली गई है। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गये चाकू और मृतक के अधजले जैकेट बरामद कर लिया है।
जानकारी हो कि 9 दिसंबर को कैलाशनगर में गंडक नदी के किनारे अज्ञात शव मिलने से बगहा शहर में सनसनी फैल गई थी। हालाकि शव को देखने से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था कि मृतक की निर्मम हत्या सुनियोजित ढंग से की गयी है। पुलिस मामले में पटखौली थाना में कांड सं. 182/24 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर शव की शिनाख्त में जुट गई।
पुलिस के प्रयास तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से अगले दिन मंगलवार को शव की पहचान पठखौली थाना अंतर्गत बरवल निवासी सुनिल कुमार सोनी के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी, जिसके उपरांत एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी की टीम कांड के उद्भेदन में जुट गयी।
एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए मामले में दो नाबालिक युवकों को गिरफ्तार किया। जिनके द्वारा आपसी रंजीश एवं प्रेम प्रसंग में हत्या की स्वीकरोक्ति दी गई। एसआईटी टीम ने उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किये गये बड़े चाकु और मृतक के जैकेट को बरामद किया है।बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर एसआईटी ने नाबालिक हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ,जो काफी सराहनीय है। दोनों की उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है जिन्हें पुलिस ने बाल सुधार गृह बेतिया भेज दिया।
छापेमारी दल के सदस्य में शामिल पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक संजय कुमार पाठक बगहा अंचल,पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा,पु.नि. अनिल कुमार थानाध्यक्ष बगहा,पु.नि. संजीत कुमार थानाध्यक्ष चौतरवा,पु.अ.नि. अनीश कुमार थानाध्यक्ष पटखौली,पु.अ.नि. शंभू शरण गुप्ता,पु.अ.नि. सुरेश प्रसाद सिंह आदि शामिल रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी