लखनऊ, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला (93 रन, 4 विकेट ) के दमदार आलराउंड खेल की सहायता से इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एकादश ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 में खिताबी जीत दर्ज की। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इलेक्ट्राॅनिक मीडिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को 63 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा।
इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। मयूर शुक्ला ने 62 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्के से 93 रन की पारी खेली। देवेश पाण्डेय ने 46 गेंदों पर 4 चोके से 49 रन बनाए। जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया 16.2 ओवर में 95 रन पर आल आउट हो गया। ऋषि सिंह सेंगर (14), राजीव श्रीवास्तव (11), जुहैब (18) व शलभ सक्सेना (13) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। मयूर शुक्ला ने 4 विकेट अपने नाम किए। तरुण सिंह को 2 विकेट मिले। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट मयूर शुक्ला, सर्वश्रेष्ठ बैटर देवेश पाण्डेय व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विमलेश कुमार चुने गए।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अनिल कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क 1, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ) सहित विशिष्ट अतिथि डा.नवनीत सहगल (चेयरमैन, प्रसार भारती) व उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव (खेल) सुहास एलवाई ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इससे पूर्व एलएसजेए के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव एसएम अरशद और आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपस्थित अतिथिगण सहित सभी सम्मानित जनों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डाॅ.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन), जेड स्टार फर्नीचर के प्रोपराइटर नदीम अहमद, ईशा एडवरटाइजिंग के निदेशक एमजी टूटेजा, शुद्ध दूध के निदेशक पीयूष उपाध्याय, इरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक फैजी यूनुस, लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास, स्पोर्ट्स गैलेक्सी के निदेशक मनीष मेहरोत्रा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
एलएसजेए के रजत जयंती वर्ष पर कई दिग्गजों को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
एलएसजेए के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर छह पूर्व क्रिकेटरों व 6 पत्रकारों व क्रिकेट कोचेज को खेल में उनके योगदान को देखते हुए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। इसमें पूर्व क्रिकेटरों में यूसफ अली, मजहर अली, उबैद कमाल, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, रत्नेश मिश्रा, प्रियंका शैली, पत्रकारों में प्रदीप दुबे, राजेंद्र कात्यायन, राकेश शुक्ला, सुफल भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अब्बास रिजवी और कोचेज में गोपाल सिंह, शोएब कमाल, विश्वजीत सिन्हा, संकल्प सिंह, राहुल गुप्ता को सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय