Bihar

मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने सड़क व आरसीसी नाला का किया शिलान्यास

मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने सड़क व आरसीसी नाला का किया शिलान्यास

फारबिसगंज/अररिया , 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज में क्षेत्र योजना के तहत वार्ड नंबर 5 और 10 में निर्माण होने वाले पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला व कलवर्ट के निर्माण कार्य का नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी और उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने आज फीता काट कर विधिवत रूप से आज शिलान्यास किया।

मुख्य पार्षद ने नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 में 01 लाख 81 हजार 500 रुपये की लागत से समता भवन के समीप कलवर्ट निर्माण कार्य का व वार्ड संख्या 10 में 04 लाख 83 हजार 500 रुपये की लागत से निर्माण होने वाले पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

माैके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जहां भी नाला, सड़क व कलवर्ट के निर्माण की आवश्यकता है वहां नाला, सड़क व कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. नाला निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के मौके पर नगर पार्षद शंकर उर्फ बुलबुल यादव, नगर पार्षद प्रतिनिधि अशोक फुलसरिया, नप के जेई मनोज प्रभाकर, गजेंद्र प्रसाद सिंह, नप के प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय एवं वार्ड के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top