– शिकायतों का शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश, सीडीओ ने मांगी निस्तारण की जानकारी
देहरादून, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में सोमवार को जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 107 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद, अवैध अतिक्रमण, आपसी विवाद, विद्युत, पूर्ति विभाग, सिंचाई और सड़क से संबंधित शिकायतें प्रमुख थीं।मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी के तहत शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करना होगा और निस्तारण की जानकारी शिकायत पटल पर उपलब्ध करानी होगी।
कई शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जैसे कि ग्राम भूडपुर के निवासी द्वारा ट्यूबवेल के लिए विद्युत कनेक्शन की शिकायत पर विद्युत विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसी तरह, फर्जी अंत्योदय राशन कार्ड की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। चंद्रमणी चोइला और सुभाष नगर के वार्ड 78 में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जे की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार सदर को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गौरव झिसान, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार, सिंचाई विभाग और लोनिवि के अधिकारी भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण