Haryana

गुरुग्राम: 17 पेटी व 1422 बोतल अवैध शराब के साथ दो आरोपी काबू 

-एक आरोपी हरियाणा व एक आरोपी यूपी का रहने वाला

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब का भंडाफोड़ करते हुए 17 पेटी व 1422 बोतल अवैध शराब बरामद की है। रविवार-सोमवार की रात को तैनाती के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।

अवैध शराब के साथ पकड़ा गए अभिषेक निवासी गांव जिमरा शाहपुरा जिला दिनोंरी (मध्य-प्रदेश) आरोपी को थाना सेक्टर-65 की पुलिस द्वारा सेक्टर-64 से टेम्पो में भरी 1000 बोतल बीयर व 422 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित काबू किया। जिला झज्जर के गांव बालोर निवासी गुलशन यादव को पुलिस चौकी बार गुर्जर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक मैकडॉनल्ड सेक्टर-80 से एक कार में भरी 17 पेटी अवैध अंग्रेजी सहित काबू किया। काबू किए गए दोनों आरोपियों के कब्जा से कुल 17 पेटी व 1422 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग दो केस दर्ज किए गए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top