Haryana

गुरुग्राम: कर्मचारी की विधवा पत्नी को बकाया तनख्वाह जारी करने के निर्देश दिए 

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम में समाधान शिविर में शिकायतें सुनते डीसी अजय कुमार।

-समाधान शिविर में डीसी ने सुने 24 मामले छह का मौके पर किया निपटान

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व विभाग के एक कर्मचारी की विधवा ने समाधान शिविर में गुहार लगाई कि उसे अपने पति के निधन के बाद नियमित रूप से तनख्वाह नहीं दी जा रही है। जिस पर तत्काल निर्देश दिए गए कि तहसीलदार कार्यालय गुरुग्राम से महिला को वेतन जारी किया जाए।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी अजय कुमार ने 24 मामलों की सुनवाई की, जिनमें से छह का मौके पर ही निपटारा कर दिया। बाकी शिकायतों में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पटवारी भूदेव शर्मा की पत्नी शारदा ने बताया कि उसके पति की एक सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पति के स्थान पर लाभांश के रुप में उसे विधवा के तौर पर हर महीने वेतन दिया जाता रहा है। पिछले पांच महीनों से उसे यह वेतन नहीं दिया जा रहा। इस पर डीसी ने तुरंत तहसीलदार कार्यालय को यह बकाया राशि देने और नियमित रूप से तनख्वाह दिए जाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में डीसी अजय कुमार के साथ एसडीएम रविंद्र कुमार व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम भी मौजूद रहे।

प्रजापत समाज ने मिट्टी पाथने की भूमि पर कब्जे की शिकायत

गांव भांगरौला निवासी ईश्वर सिंह ने जमीनी विवाद के एक मामले में कहा कि वह उप तहसील कार्यालय हरसरू की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। उसका मामला सहायक कलेक्टर गुरुग्राम को स्थानांतरित किया जाए।

जिस पर डीसी ने तत्काल जमीन तकसीम के इस मामले में नायब तहसीलदार गुरुग्राम को सुनवाई करने के निर्देश दिए। पटौदी उपमंडल के गांव नानूकलां के प्रजापत समाज के कुछ लोगों ने बताया कि उनके गांव में मिट्टी पाथने की उनकी भूमि पर ग्राम पंचायत एक पार्क का निर्माण करवाना चाहती है। इस भूमि के छीन जाने से मटका, सुराही, दीये आदि बनाने का सारा काम ठप्प हो जाएगा। इस पर डीसी अजय कुमार ने एसडीएम पटौदी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top