Haryana

गुरुग्राम: गलत लेन में चलने पर 33 लोगों की एफआईआर 

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे विकास कुमार की निगरानी में एक जनवरी 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई।

यातायात नियमों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी करते हुए लेन ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले 58903 चालान चालकों के चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि पांच करोड़ तीन लाख 96 हजार रुपए है। इसके अलावा एक जनवरी 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 97 केस दर्ज किए गए हैं। ज्यादातर चालान नेशनल हाईवे-48 गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड व गुरुग्राम-सोहना रोड पर किए गए हैं। 12 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 को लेने चेंज ड्राइविंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत लेन ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 33 केस दर्ज किए गए हैं। इस वर्ष 15 दिसंबर 2024 तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले कुल 97 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top