-सोमवार को 13 जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। अधिकारी जन शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करके त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। वे सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे।
समाधान शिविर में अतिरिक्त निगमायुक्त के समक्ष 13 शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायतों की सुनवाई के दौरान डा. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रॉपर्टी टैक्स, सीवरेज, सफाई से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें तथा जिन शिकायतों के समाधान में समय लगना है, उनकी समयसीमा निर्धारित करके एस्टीमेट व टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू करवाएं।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को कार्रवाई की प्रगति के बारे में समय-समय पर अवगत कराते रहे। समाधान शिविर में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण व अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने संबंधित सहायक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे उल्लंघनकर्ताओं को तुरंत नोटिस जारी करें तथा नियमानुसार प्रक्रिया अपनाते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि निगम भूमि पर अवैध कब्जे या अतिक्रमण पर कार्रवाई जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की जाए। निगम भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही उसकी चारदीवारी या फेंसिंग कराकर उसे सुरक्षित किया जाए, ताकि दोबारा से अतिक्रमण ना होने पाए।
(Udaipur Kiran) हरियाणा