सहरसा, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
विद्युत विभाग द्वारा निजी एजेंसी मे कार्यरत मानव बल सदस्यों ने 11 सूत्री समस्याओं के निदान को लेकर सोमवार को विद्युत विभाग के कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्क्स यूनियन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग में नियमित कार्य के लिए बाह्य स्रोत से मानव बलों की सेवाएं बिचौलिए एजेंसी से ली जा रही है। इन एजेंसी को सेवा संघ के नाम पर मजदूरों के वेतन का 10 प्रतिशत भुगतान किया जा रहा है। वही जीएसटी के नाम पर 18 प्रतिशत कटौती हो रही है। ऐसे में एजेंसी को हटाने, विद्युत कंपनियों के कर्मियों को अलग दैनिक मजदूर का निर्धारण करने मानव बलों की 60 वर्ष की सेवा पक्की करने, बोनस अधिनियम के तहत बोनस का भुगतान करने सहित सभी मांगों को अधिसूचित किए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर बौआ झा, मोहम्मद खलील अश्क, राजीव कुमार, मोहम्मद सईद, टुनटुन कुमार ,रोशन कुमार, रंजन, शोभित कुमार, सौरव, राजेंद्र कुमार,सर्वेेश कुमार ,सचिन कुमार, सुमन, राकेश गुप्ता, गगन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार