Madhya Pradesh

करैरा में लगा नेत्र परीक्षण शिविर, ऑपरेशन के लिए 75 मरीजों का हुआ चयन

शिविर में 200 मरीजों के नेत्र का परीक्षण हुआ

शिवपुरी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के करैरा में जागृति महिला सामुदायिक समिति सिरसौद करैरा , सेवार्थ जन कल्याण समिति तथा रतन ज्योति नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 मरीजों के नेत्र का परीक्षण हुआ। जिसमें 75 मरीजों का मोतियाबिंद के लिए चयन किया गया। इन सभी को बस के द्वारा ग्वालियर रतन ज्योति चिकित्सालय भेजा जा रहा है। यहां पर 17 दिसंबर 2024 को आंख की शल्य चिकित्सा होगी एवं लैंस प्रत्यारोपण होगा। उसके पश्चात गहन चिकित्सकीय परीक्षण में रखा जाएगा और 18 दिसंबर को प्रात: मरीजों को गंतव्य अर्थात सिरसौद, तहसील करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश वापस भेज दिया जाएगा।

करैरा में मरीजों के चयन के लिए लगाए गए शिविर में में मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ अरविंद भार्गव, ब्लॉक प्रबंधक सुमित गुप्ता और सहायक विकासखंड प्रबंधक शशि कुमार द्विवेदी, नीरज सिंह बघेल, आदेश पाठक सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। शिविर में मरीजों के पंजीयन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर टीम ने काफी मेहनत की। इस मौके पर मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ अरविंद भार्गव ने कहा कि ऐसे शिविर रतन ज्योति नेत्रालय व अन्य संबंधित संगठनों को ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में भी लगाने चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top