CRIME

बेटे ने प्रेमिका संग‌ मिलकर कर दी पिता की हत्या

हत्या की घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी, पीछे खड़े आरोपित

– जायदाद में हिस्सा देने से मना करने पर बेटे ने दिया वारदात काे अंजाम

लखनऊ, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । निगोहां थाना क्षेत्र में कुएं में मिले वृद्ध के शव के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। सम्पत्ति में हिस्सा न मिलने पर बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर वृद्ध पिता की हत्या कर दी थी।

डीसीपी केशव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 12 दिसम्बर को गांव रामपुर गढ़ी में ट्यूबवेल के कुएं में गांव निवासी रामू रावत का शव मिला था। बेटी रमावती ने पुलिस को दी तहरीर में पिता की हत्या का शक जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही थीं। इस दौरान पुलिस ने रामपुर गढ़ी गांव निवासी धर्मेश और मुहारी खुर्द नवीखेड़ा निवासी संगीता को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित धर्मेश ने बताया कि कई सालों से वह पिता से अलग मां के साथ अपने ननिहाल में रह रहा था। रामू अपने बेटे को अपनी जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता था। धर्मेश के संगीता से प्रेम सम्बंध थे। उसने योजना बनाई कि वह संगीता को अपने पिता से करीब करवाकर सारी जमीन उसके नाम दर्ज करवा लेगा। इसके लिए उसने संगीता को दस बिस्वा जमीन उसे देने का लालच भी दिया। एक माह पूर्व उसने संगीता की फोन पर रामू से बात भी कराई। 12 दिसम्बर को वह संगीता को अपने पिता रामू से मिलवाने के लिए ट्यूबवेल पर ले गया। कुछ समय बाद जमीन अपने नाम करवाने को लेकर धर्मेश का अपने पिता से विवाद हो गया। दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान संगीता और धर्मेश ने मिलकर रामू को कुएं में धकेल दिया। उसके ऊपर पुआल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद दोनों ने मृतक का मोबाइल वहीं छिपा दिया और मेला देखने चले गए, ताकि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीसीपी ने हत्याकांड का सफल पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top