Uttar Pradesh

गोरखपुर: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, फंसे लाेगाें काे सुरक्षित निकाला गया 

गोरखपुर: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा*

गोरखपुर, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कैंपियरगंज इलाके में रविवार की रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। इमारत में स्थित कपड़ों और ज्वेलरी की दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन की मुस्तैदी और फायर ब्रिगेड की तेज़ कार्रवाई से शीघ्र आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने के दौरान इमारत की ऊपरी मंजिलों पर कुछ लोग फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इलाके को खाली कराया और वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम रोहित मौर्य समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उचित मुआवजा एवं सहायता का आश्वासन दिया।

एसडीएम ने बताया कि इस हादसे में दुकानदारों को 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग बुझाने की प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मी विवेक कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना राहत कार्यों में हिस्सा लिया और घायल हो गए। उनका यह साहसिक कदम प्रशासन की प्रतिबद्धता और जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारम्भिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top