Uttar Pradesh

विकास नगर में अचानक धंस गयी सड़क, नगर निगम ने आरम्भ कराया मरम्मत कार्य  

विकास नगर में धंसी सडक

लखनऊ, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में विकास नगर क्षेत्र में लेबर अड्डा के पास अचानक से छह मीटर गहराई में सड़क धंस गयी। जिसके बाद आनन फानन में जलकल विभाग एवं नगर निगम ने मौके पर पहुंच कर गड्ढ़ा भरने और सड़क मरम्म्त का कार्य आरम्भ कराया है।

सड़क धंसने की घटना के सम्बंध में प्रशासनिक जांच में सामने आया है कि नगर निगम और जलकल विभागों की क्षतिग्रस्त हुई सीवर लाइन से निरन्तर हुये रिसाव और मार्ग की लेपित सतह के नीचे कै​विटी बन जाने व मिट्टी की कटान के कारण अचानक छह मीटर गहराई तक मार्ग धंस गया।

नगर निगम के आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि सड़क धंसने वाली जगह पर जलकल विभाग द्वारा सीवर लाइन मरम्मत का कार्य करा के सड़क बनवायी जा रही है। इस मार्ग पर लगभग 1750 मीटर लम्बाई में अमृत योजना के अन्तर्गत लगभग चौदह वर्ष पूर्व सीवर लाइन डालने का कार्य कराया गया था। इसी मार्ग पर माह जुलाई में पावर हाउस के पास क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के कारण मार्ग धंस गया था।

वहीं प्रमुख सड़क धंसने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लोगों ने घेरा, लेकिन उनकी ओर से स्पष्टीकरण में बताया गया कि इस सीवर लाइन का रोबोट सर्वे जलकल की कार्यदायी संस्था में सुएज इण्डिया लिमिटेड ने किया था। सीवर लाइन अत्यन्त ही जर्जर होने के बाद सड़क दुर्घटना हुई सामने आयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top