Haryana

राेहतक में सडक़ पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार, चालक की मौत चार घायल

गांव मसुदपुर के पास हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

रोहतक, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव मसुदपुर के पास सडक़ पर खडे ट्रैक्टर-ट्राली से एक कार टकरा गई, जिससे कार चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार भिवानी निवासी संजीव ने बताया कि सोमवार को वह अपनी गाडी से अपने भाई गांव बौदकला निवासी अजीत और तीन अन्य दोस्तों के साथ गुरूग्राम किसी काम से जा रहे थे, जब वे गांव मसुदपुर के पास पहुंचे तभी सडक़ के बीच तुडे से भरा एक टै्रक्टर ट्राली खडी थी, जिस पर कोई सांकेतिक चिन्ह नहीं लगा था के साथ गाड़ी टकरा गई, जिससे अजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाडी में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को तुंरत उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने इस संबंध में संजीव की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top