HEADLINES

 प्रियंका के ‘फिलिस्तीन’ बैग पर राजनीति, भाजपा ने कहा कंधे पर टांगा तुष्टिकरण

प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखे बैग के साथ प्रदर्शन करते हुए

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को संसद परिसर में ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ बैग लेकर पहुंचीं। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि गांधी परिवार हमेशा से कंधे पर तुष्टिकरण का बैग लिये घूम रहा है।

कांग्रेस सांसद पहले भी फिलिस्तीन के गाजा में इजराइली बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई का मुद्दा उठा चुकी है। बैग में वाटरमेलन का चित्र है, जो कि फिलीस्तीन एकजुटता का सिंबल बनकर उभरा है।

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की और कहा कि प्रियंका गांधी ने एक विशेष बैग लेकर फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता दिखाई हैं। यह करुणा, न्याय और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का संकेत है। उनका स्पष्ट कहना है कि कोई भी जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन नहीं कर सकता।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकार वार्ता में प्रियंका के फलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि नेहरू के ही समय से गांधी परिवार तुष्टिकरण का थैला अपने कंधों पर लेकर घूमता है, उन्होंने कभी देशभक्ति का थैला अपने कंधों पर नहीं लटकाया।

प्रियंका गांधी का कहना है कि कोई अन्य कैसे निर्धारित करेगा कि हमें क्या पहनना चाहिए। हालांकि साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा भी उठाया और सरकार से कदम उठाने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top