Jammu & Kashmir

प्रीमियम घड़ियाँ और आईवियर स्टोर खुला गांधी नगर में, भाजपा नेताओं ने किया उद्घाटन

प्रीमियम घड़ियाँ और आईवियर स्टोर खुला गांधी नगर में

जम्मू 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आज टाइटन कंपनी लिमिटेड, टाटा समूह की लाइफस्टाइल कंपनी ने टाइटन वर्ल्ड, हेलिओस, फास्टट्रैक और टाइटन आईप्लस-क्वाड्रोम्बो फॉर्मेट स्टोर अप्सरा रोड गांधी नगर, जम्मू में खोला जो उत्तर क्षेत्र में अपनी तरह का पहला स्टोर है।

टाइटन कंपनी के इस फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीए सत शर्मा, सांसद राज्यसभा गुलाम अली खटाना और विधायक बाहू विक्रम रंधावा ने किया। डीआईजी जम्मू सांबा कठुआ रेंज आईपीएस शिव कुमार शर्मा एसपी अजय शर्मा इस उद्घाटन समारोह में विशेष आमंत्रित थे। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। टाइटन कंपनी लिमिटेड के कई वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, कई एसोसिएशन के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्राहक भी इस उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।

इस अवसर पर इस फ्लैगशिप स्टोर के मालिक सीए अनिल शर्मा और श्रीमती अरुणा शर्मा ने कहा कि यह टाइटन कंपनी लिमिटेड का एक विशेष शोरूम है जिसमें घड़ियों और आईवियर दोनों के मामले में किफायती रेंज से लेकर प्रीमियम तक सहित शीर्ष ब्रांडों की विस्तृत विविधता उपलब्ध है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top