जम्मू 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विजय कुमार-आईपीएस एडीजीपी एलएंडओ/आर्म्ड जम्मू-कश्मीर ने डॉ विनोद कुमार-आईपीएस डीआईजी आर्म्ड जम्मू के साथ मिलकर अब्दुल राशिद को आज सशस्त्र पुलिस मुख्यालय जम्मू में इंस्पेक्टर (एस) के पद से सम्मानित किया।
इस संदर्भ में सशस्त्र पुलिस मुख्यालय जम्मू में एक प्रभावशाली सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा एडीजीपी सशस्त्र जम्मू-कश्मीर के निजी सचिव सैयद सज्जाद हुसैन, कुलदीप हांडू-डीवाईएसपी, मोहम्मद यूसुफ, डीवाईएसपी (एम), एडीओ और निसार अहमद इंस्पेक्टर (कार्मिक) एपीएचक्यू जम्मू-कश्मीर शामिल हुए।
एडीजीपी सशस्त्र ने अब्दुल राशिद को इंस्पेक्टर (एस) के रूप में पदोन्नति पर अपनी हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी संगठन में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता