Haryana

पलवल  में  खेल मंत्री ने बीस दिव्यांगाें काे बांटी बैटरी चलित ट्राई साइकिल 

Palwal: Battery operated tricycles and artificial limbs distributed to 20 identified people on World Disabled Day: Sports Minister Gaurav Gautam
Palwal: Battery operated tricycles and artificial limbs distributed to 20 identified people on World Disabled Day

पलवल, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनडोर स्टेडियम में आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल द्वारा जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल के तत्वावधान में चिन्हित 20 और दिव्यांगजनों को खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने वितरित की। गौरतलब है पहले विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित शिविर में 75 लोगों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल और कृत्रिम उपकरण देने के लिए चयनित किया गया था, जिनमें से 55 लोगों को यह बैटरी चलित तिपहिया साइकिल और कृत्रिम उपकरण प्रदान कर दिए गए थे और बचे हुए 20 लोगों को बैटरीचलित तिपहिया साइकिल इस कार्यक्रम के माध्यम से वितरित की गई है।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि उनके छोटे भाई आदित्य गौतम की स्मृति में आदित्य गौतम मेमोरियल द्वारा जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल के तत्वाधान में एलिम्को कम्पनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर के सहयोग से रक्तदान, स्वास्थ्य जांच और दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल वितरण के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर के माध्यम से 75 दिव्यांग जनों को निशुल्क ट्राई साइकिल देने के लिए चयनित किया गया था, जिनमें से आज बचे हुए 20 लोगों को और ट्राई साइकिल वितरित कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का वह हिस्सा है जो हमें जीवन में पॉजीटिव रहना व जीवन को संघर्ष के साथ जीना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी पलवल जिला में इस प्रकार के शिविरो का आयोजन किया जाता रहेगा। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने एलिम्को कम्पनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर के सहयोग की सराहना भी की। इस मौके पर दिव्यांग जनों ने भी खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनको यह बैटरी चलित तिपहिया साइकिल मिलने से आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी और उनकी जीवन शैली काफी आसान बनेगी।

इस मौके पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव बिजेंद्र सौरोत, अंजलि भयाना नीतू सिंह, समाजसेवी अजनीत कालड़ा, कनुज खुराना, परमिंदर सिंह, अभिषेक देशवाल , धर्मेन्द्र दीक्षित,पंकज विरमानी और गुलशन सहित रैड क्रॉस कर्मचारी व दिव्यांगजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top