Haryana

युवा कलाकार देश के प्रणेता व शुभचिंतक : साधुराम

कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथि व आयोजक।

सुरभि आर्ट सोसायटी का दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का समापनहिसार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कला के उत्थान एवं कलाकारों के मार्गदर्शन को समर्पित संस्था सुरभि आर्ट सोसायटी हिसार की ओर से दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन सुरभि आर्ट गैलरी एवं कला संस्थान में किया गया। कार्यशाला में युवा कलाकारों को प्रशिक्षण देने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय दिल्ली के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद पहुंचे और उन्होंने सभी 50 प्रतिभागियों को रेखांकन, स्केचिंग, पोट्रेट कंपोजीशन, क्रिएटिव कंपोजिशन बनाने की सरल विधियों से अवगत करवाया और पांच कैनवस निर्मित किये। कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सदस्य साधु राम जाखड़ थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए युवा कलाकारों को देश के प्रणेता व शुभचिंतक बताया। उन्होंने उन्हें सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए चित्र निर्माण करने की प्रेरणा दी और युवाओं को समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए नशे एवं विकारों से दूर रहते हुए आदर्श चरित्र निर्माण करने का मूल मंत्र दिया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कलाकार सचदेव मान विशेष आमंत्रित अतिथि थे। भीम सिंह बेरवाल वरिष्ठ कलाकार हिसार, सुनीता जाखड़ प्रवक्ता फाइन आर्ट बरवाला, कार्यशाला के केंद्र बिंदु प्रशिक्षक डॉ. प्रोफेसर लक्ष्मण प्रसाद विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली, विनीत कुमार प्रवक्ता इंग्लिश, डॉक्टर गीता जांगड़ा प्रवक्ता फाइन आर्ट, डॉक्टर सतीश वर्मा प्रवक्ता फिजिक्स, प्रोफेसर बलजीत सिंह प्रवक्ता हरियाणा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय हिसार सहित संस्था के सदस्य देवेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह व हरजोत सिंह चित्रकार शिमला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सुरभि आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. राजेश जांगडा ने सोमवार को बताया कि यह सोसायटी पिछले कई वर्षों से युवा कलाकारों के मार्गदर्शन के लिए अनेक प्रकार की कार्यशालाएं व प्रदर्शनियों का आयोजन करती रहती हैं। सुरभि कला संस्थान से पढ़कर व सीख कर आज हरियाणा के हजारों सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व कॉलेज में कला अध्यापक व प्राध्यापक कार्यरत हैं। अनेक छात्र-छात्राएं मुक्त कलाकार के रूप में अपना आर्ट स्टूडियो चला कर देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top