Haryana

हिसार : हर समस्या का समाधान त्वरित आधार पर करके रिपोर्ट भेजें अधिकारी-श्रुति चौधरी

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के समक्ष गांव की जनसमस्याएं रखते ग्रामीण।

सोरखी माइनर को पक्का करने के लिए अधिकारी जल्द करे प्रस्ताव तैयारकैबिनेट मंत्री ने सीसर गांव में सुनी जनता की समस्याएं हिसार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समस्याओं का त्वरित आधार पर समाधान करके रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि सोरखी माइनर को पक्का करने के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करें। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौेधरी सोमवार को फतेहाबाद जाते समय कुछ समय के लिए जिले के गांव सीसर में आजाद पेट्रोल पंप पर रुकी थी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोरखी माइनर को पक्का करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों द्वारा पेटवाड़ माइनर में पूरा पानी छोड़ने की मांग पर कहा कि हर किसान को उनके हक का पानी हर हाल में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से सोरखी-सीसर माइनर की पुलिया को चौड़ा करके पुलिया की दीवार को ठीक करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर आजाद सिंह बेरवाल, आनंद यादव, कपूर सिंह पूनिया, राजपाल सिंह, कृष्णा सोरखी, जय भगवान सीसर तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top