चंडीगढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक
एसआई घायल हुआ है। एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक एक मिठाई शॉप के मालिक से इन लोगों ने रंगदारी मांगी थी।
पुलिस को सूचना मिली कि मिठाई शाप के मालिक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में बैठे हैं और उनके पास हथियार भी हैं। इस पर सीआईए टीम सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ी से पार्क पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने देखते ही पार्क में ताश खेल रहे
बदमाशों ने पार्क के दोनों गेट बंद कर दिए। पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके जवाब में
पुलिस ने फायरिंग की। बदमाशों की गोली एसआई राजकुमार के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। फायरिंग के दौरान पार्क में बैठे अन्य लोगों में भगदड़ मच गई और वे लोग दीवार कूदकर भाग गए।
इस आपरेशन को लीड करने वाले डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि घायल पुलिस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल ठीक है। आरोपितों के खिलाफ पहले से केस दर्ज होने की जानकारी मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा