सरकार बातचीत कर किसानों की मांगे माने,स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट व एमएसपी से मिलेगा किसानों को लाभ
एमएसपी लागू कर किसानों को कर्ज में डूबने से जा सकता है बचाया
किसानों को बॉर्डर पर रोकना अप्रजातांत्रिक कदम, किसानों को दिल्ली जाने दे सरकार
रोहतक, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जगजीत सिंह डलेवाल की अनशन के दौरान बिगड़ी तबीयत को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को किसानों की मांगे मानकर इस मामले का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू कर ही किसानों को कर्ज में डूबने से बचाया जा सकता है। एमएसपी लागू करने का वायदा केंद्र सरकार का था, जिसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान चाहे पंजाब का हो या फिर पूरे देश का सी 2 फार्मूला, एमएसपी व स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने से ही किसानों का असली भला हो सकता है।
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों को बॉर्डर पर रोकना अप्रजातांत्रिक है और किसानों को जाने देना चाहिए। साथ ही उनका कहना था कि वह नंबर बनाने वालों में से नहीं है और किसानों की मांग का समर्थन कांग्रेस पार्टी हमेशा करती आई है। भूपेंद्र हुड्डा मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि खुद ही देखा जा सकता है कि सरकार के दौरान कितने बड़े-बड़े लोग भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं।इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा सरकार किसी राह पर चल रही है। मौजूदा सरकार ने एक भी नया प्रोजेक्ट प्रदेश हित के लिए नहीं लगाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल