उपराष्ट्रपति धनखड़ के किसानों के समर्थन में दिए बयान पर दी प्रतिक्रिया, उन्हें किसानों की पीड़ा का ज्ञान
रोहतक, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन को समर्थन देने के संकेत दिए हैं। अभय सिंह चौटाला आज खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह ड्ल्लेवाला से मुलाकात करने जाएंगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान नेता जो आदेश देंगे पार्टी का कार्यकर्ता किसानों के उस आदेश की पालना करेगा। साथ ही अभय सिंह चौटाला ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को घटिया सोच का प्रतीक बताया है।उन्होंने कहा कि जब भी रामचंद्र जांगड़ा मिलेंगे उनसे सवाल किया जाएगा कि देश का पालन पोषण करने वाले किसानों को नशेड़ी कैसे बता दिया।
सोमवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला रोहतक पहुंचे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान चौटाला पत्रकारों से बातचीत में अभय सिंह चौटाला ने तो किसानों को खुला समर्थन दिया है, अभय सिंह चौटाला ने कहा कि खनोरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाला से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जानेंगे और किसान नेता जो भी आदेश करेंगे पार्टी उसे बखूबी निभाएंगी और किसानों का समर्थन करेगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल की बनाई हुई पार्टी है जो किसानो को खुला समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने राजनीति से ऊपर होकर किसानों के लिए काम किया है इसलिए पार्टी हमेशा किसानों का समर्थन करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा की सोच पूरी तरह से घटिया है इसलिए रामचंद्र जांगड़ा से और कोई उम्मीद की ही नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि जब उनसे आमना सामना होगा तो उनसे किसानों को लेकर मैं खुद सवाल पूछूंगा कि आखिर देश का भरण पोषण करने वाले किसानों को उन्होंने नशेड़ी कैसे बता दिया। अभय सिंह चौटाला ने उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और जो व्यक्ति महिला माता व बहनों की इज्जत नहीं कर सकता उन्हें राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के किसानों के समर्थन में दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ सच्चे किसान हितेषी है और उन्हें किसानो की पीड़ा का ज्ञान है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल