भागलपुर, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर भागलपुर नगर निगम में पार्षदों ने सोमवार को ढोल नगाड़ों के साथ नगर निगम के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और में जमकर नारेबाजी भी की।
इस दौरान पार्षदों द्वारा कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया गया। पार्षदों का आरोप है कि विकास के कार्य में लगातार कार्यपालक अभियंता के द्वारा अवरोध खड़ा किया जाता है और विकास के कार्यों में बाधा डाली जाती है।
पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। जिसको लेकर काफी समय से पार्षदों के बीच आक्रोश देखा जा रहा था और आज पार्षदों के द्वारा हाथ में कट आउट, ढोल नगाड़ा बजाकर विकास के लिए अवरोधक कार्यपालक अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान पार्षदों ने कार्यपालक अभियंता को तत्काल नगर निगम से हटाने की मांग की। पार्षदों ने स्पष्ट रुप से कहा कि तत्काल ऐसे कार्यपालक अभियंता को हटाया जाए जो विकास के कार्य में लगातार बाधा डालने का काम कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न वार्डों के पार्षद काफी संख्या में मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर