Uttrakhand

1971 के नायकों को श्रद्धांजलि, विजय दिवस पर चमोली ने शहीदों की गाथा को किया नमन 

गोपेश्वर में विजय दिवस पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए।

– गर्व के साथ मना विजय दिवस, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित गोपेश्वर, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में सोमवार को विजय दिवस गर्व के साथ मनाया गया। विजय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोविती देवी और मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। विजय दिवस के मौके पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत-पाक युद्ध के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के मध्य 13 दिनों तक चले युद्ध में भारत ने विजय प्राप्त की। इस विजय के लिए भारत के कई सैनिकों ने बलिदान दिया। उन वीर सेनानियों को याद करते हुए हम उनके बलिदान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षण हमारे लिए भी गौरव का है कि हमें अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर मिला। सैनिक कल्याण अधिकारी कलम सिंह ने बताया कि इस भारत पाकिस्तान युद्ध में चमोली जनपद के 49 सैनिकों ने अपना जीवन न्योछावर कर देश को विजय दिलाई थी। उन्होंने बताया कि युद्ध में सर्वोच्च योगदान देने के लिए अनुसूया प्रसाद को महावीर चक्र तथा देवेंद्र सिंह कंडारी और मकर सिंह वीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top