WORLD

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने किया राष्ट्रीय आम सहमति आयोग के गठन का ऐलान

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस।

ढाका, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को राष्ट्रीय आम सहमति आयोग के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस आयोग में मौजूदा सुधार आयोगों के प्रमुख शामिल होंगे। साथ ही अगला आम चुनाव 2025 के अंत या 2026 की पहली छमाही में कराना संभव हो सकता है।

बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने विजय दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार ने छह सुधार आयोगों का गठन किया है। उम्मीद है यह आयोग जल्द ही अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे। यूनुस ने कहा कि अब देश छह आयोगों के अध्यक्षों के साथ एक राष्ट्रीय आम सहमति आयोग बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों से परामर्श के बाद सिफारिशें तैयार करेगा। नए आयोग का पहला काम आम चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णयों पर शीघ्रता से आम सहमति स्थापित करना होगा।

द डेली स्टार समाचार पत्र के अनुसार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि अगले राष्ट्रीय चुनाव 2025 के अंत या चुनाव 2026 की पहली छमाही में कराना संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के इरादा यह है कि आगामी आम चुनाव में बांग्लादेशी प्रवासी भी मतदान कर सकें। यूनुस ने कहा कि हर चीज में समय लगता है। चुनाव प्रक्रिया में सुधार करना बहुत जरूरी है। यदि मतदाता सूची न्यूनतम सुधारों के साथ सटीक रूप से तैयार की जाती है तो 2025 के अंत तक चुनाव हो सकते हैं। हालांकि, यदि राष्ट्रीय सहमति के आधार पर व्यापक सुधार लागू किए जाते हैं, तो समय-सीमा 2026 की पहली छमाही तक बढ़ सकती है। मुख्य सलाहकार ने चुनाव आयोग, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से पहली बार मतदाताओं के बीच लगभग 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए रचनात्मक पहल करने का आग्रह किया।

यूनुस ने बांग्लादेशी प्रवासियों को वोट देने में सक्षम बनाने की अंतरिम सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा, मैंने कई बार पूर्ववर्ती सरकार से इसके लिए अनुरोध किया, लेकिन कभी भी उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। अब नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग का प्राथमिक कार्य पात्र मतदाता सूची तैयार करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top