भोपाल, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन सदन में हाल ही में दिवंगत हुए जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश में खाद संकट का मुद्दा उठाते हुए सदन में हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया। ध्यानाकर्षण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की सोमवार सुबह 11 बजे शुरुआत हुई। पहले दिन सबसे पहले सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उप चुनावों में चुने गए विधायकों को शपथ ग्रहण कराई। बुधनी से भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विजयपुर से निर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा सदन में नहीं पहुंचे, इसलिए उनकी विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ नहीं हो पाई।
इसके बाद सदन में समाजसेवी और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा समेत दिवंगत जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगत जनप्रतिनिधियों में भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री के. नटवर सिंह, एमएम कृष्णा, भूतपूर्व सांसद प्रभात झा, भूतपूर्व विधानसभा सदस्यगण विजय सिंह, कैप्टन जयपाल सिंह, महेश प्रसाद मिश्र, चौधरी गंभीर सिंह, भारत सिंह, आरिफ अकील, बैजनाथ सिंह और नंदाराम सोरी शामिल हैं। इसके अलावा सिक्किम के पाक्योंग में सड़क दुर्घटना में शहीद जवानों को सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सदन में दिवंगत भूतपूर्व सदस्यों के योगदान का स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जनजातीय कलाकार जोधइया बाई के निधन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जोधइया बाई एक विशिष्ट जनजातीय कलाकार थीं। पेरिस सहित विश्व के कई स्थानों पर उनके चित्रों की प्रदर्शनियां लगती रही हैं। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायकों ने खाद की खाली बोरियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों को खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए सदन में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद बगैर विपक्ष के ध्यानार्षण के मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
(Udaipur Kiran) तोमर