रामपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो लोगों के शव सोमवार को खून से लथपथ मिले। पुलिस ने प्राथमिक जांच में दोनों की हत्या की आशंका जतायी है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस का पूरा अमला मौजूद है और आगे की कार्यवाही में जुटा है।
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने प्राथमिक जांच के आधार पर हत्या के पीछे रंजिश या लूट की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
अहमदनगर जागीर गांव का रहने वाला फरजंद (50) की रामपुर बरेली हाइवे के किनारें पंक्चर जोड़ने की दुकान है। दुकान के पास ही बने एक वर्कशाप में राजद्वारा निवासी ताहिर (45) चौकीदारी करता था। फरजंद रात में दुकान पर ही चारपाई में सो जाता था। रविवार रात को दोनों सो रहे थे। इसी दौरान किसी ने दोनों की हत्या कर दी। सोमवार सुबह फरजंद का बेटा दुकान खोलने पहुंचा तो वहां पिता और चाैकीदार का लहूलुहान शव देखकर उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों की हत्या डंडों से पीटकर की गई।
———–
(Udaipur Kiran) / दीपक