धुबड़ी (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गौरीपुर इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर भारी मात्रा में गांजा की खेती को नष्ट किया है ।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के गौरीपुर के दांगिर के चर (नदी के मैदानी इलाके) में चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में भांग की खेती को नष्ट किया गया है। हालांकि, पुलिस आने की भनक मिलते ही गांजा की खेती करने वाले लोग मौके से फरार होने में सफल रहे ।
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी