West Bengal

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

कूचबिहार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

कूचबिहार जिले के कालजानी इलाके में रविवार रात हुई सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान संजीत राय, बिपाशा सरकार राय, ईवान, और ईशश्री हैं। वे कूचबिहार के बनेश्वर ग्राम पंचायत के कवरगंज इलाके के निवासी थे। पति-पत्नी संजीत और बिपाशा पेशे से शिक्षक थे। वे अपने दो वर्षीय बेटे इवान और पांच वर्षीय बेटी के साथ एक समारोह से लौट रहे थे। रात करीब बारह बजे गाड़ी कालजानी हेरिटेज इलाके की सड़क से गुजर रही थी। अचानक वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। चारों कार के अंदर फंस गए। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। कार का शीशा तोड़कर चारों लोगों को निकाला गया और महाराजा जीतेंद्र नारायण अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त कार को रात में तालाब से निकाला गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top