भोपाल, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हर साल 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती के लिए सैनिकों के समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं, देशवासियों को इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ष 1971 में आज ही के दिन हमारे पराक्रमी और साहसी जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों के बल बैठने को मजबूर कर दिया था और उनके 93 हजार सैनिकों को समर्पण करना पड़ा था। अपने शौर्य से मां भारती के स्वाभिमान व सम्मान को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाले उन सैनिकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत