दमोह, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को मारुती ओमनी वैन क्रमांक एमपी 20 एचए 4666 में गौ मांस पकडा है। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आनंद राज ने बताया कि गश्त के दौरान कुछ लोगों को गाडी खाना के पास वाहन के समीप संदिग्ध हालत में देखा गया। वाहन की तलाशी एवं पूंछतांछ के दौरान वाहन में 6 किलो गौ मांस बरामद किया गया। यह गौ मांस जूते चप्पलों की बोरियों के बीच रखा था। पुलिस ने गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। गौ मांस जबलपुर से दमोह लाना बताया गया है जो स्वयं एवं पडोसियों के उपयोग के लिये लाना बताया है। उन्होने बताया कि इसमें 5 आरोपी हैं जिसमें 2 नाबालिग हैं पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव