भोपाल, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने रविवार को नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड की सातवीं बैठक में भाग लिया। बैठक केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा की गई।
मंत्री कुशवाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। कुशवाह ने कहा कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं और नवाचारों की जानकारी भी साझा की। बैठक में दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर