Madhya Pradesh

एमपी पीएससी की राज्य पात्रता परीक्षा संपन्न, 1.27 लाख प्रतिभागी हुए शामिल

इंदौर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 रविवार को संपन्न हुई। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चली इस परीक्षा में एक लाख 27 हजार प्रतिभागी शामिल हुए।

यह परीक्षा 12 संभागीय और जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन और रतलाम के परीक्षा केंद्रों पर हुई है। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी।

इंदौर जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण काम के लिए सेन.नि.आई.एफ.एस पी.सी. दुबे, से.नि.आईएएस आशुतोष अवस्थी, से.नि उच्च न्यायाधीश राजेंद्र महाराज को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। आयोग ने सुरक्षा और सर्तकता अधिकारी के रूप में उप पुलिस अधीक्षक प्रिया सिंह को नियुक्त किया गया था।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंचभाई ने बताया कि इंदौर में एग्जाम के लिए 70 सेंटर बनाए गए, जहां 27 हजार अभ्यर्थी शामिल हो हुए। वहीं पूरे एमपी की बात करें तो 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थी ने एग्जाम दिया। 12 शहरों में एग्जाम के लिए 323 सेंटर बनाए गए थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top