HimachalPradesh

पहाड़ों पर पाला बना जान का दुश्मन, दाे बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त

नाहन, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में इन दिनों पड़ रहा पाला वाहन चालकों के लिए जान का दुश्मन बनता जा रहा है। उपमंडल संगड़ाह में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो बोलेरो वाहन पाले के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि इन हादसों में सवार सभी 9 लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

पहली घटना हरिपुरधार से नाहन मार्ग पर कोली के बाग के समीप घटी जहां पंचकूला से घूमने आए पर्यटकों की बोलेरो सड़क से 200 मीटर नीचे लुढ़क गई। वाहन में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। यह हादसा पाले के कारण वाहन के स्किड होने से हुआ।

दूसरी घटना हरिपुरधार-राजगढ़ रोड पर साजखिल के पास घटी जब एक बोलेरो कैंपर राजगढ़ से हरिपुरधार की ओर आ रही थी। पाले पर स्किड हो जाने के कारण यह गाड़ी सड़क से बाहर गिर गई। गनीमत रही कि इस वाहन में सवार दोनों लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों को संगड़ाह अस्पताल लाया गया जहां से दो लोगों को हल्की चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इससे पहले पिछले 6 दिनों में जिले में पाले के कारण 7 हादसे हो चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 13 लोग घायल हुए हैं।

संगड़ाह पुलिस थाना के एसएचओ मनसा राम ने बताया कि इन दोनों घटनाओं में सभी सवार सुरक्षित हैं और वाहन चालकों से अपील की है कि वे बर्फबारी और पाले के बीच अधिक सतर्क रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top