गोरखपुर, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना के शौर्यता को समर्पित *मशाल जुलूस-शौर्य चेतना यात्रा* 16 दिसम्बर को सायं 4 बजे निकाली जाएगी।
उक्त जानकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन के संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने दी।
श्री त्रिपाठी के नेतृत्व और संयोजन में विगत 15 वर्षों से शौर्यता वीरता की समेटे परम्परागत ढंग से निकाली जाने वाली यह मशाल यात्रा हरिओम नगर तिराहे पर स्थित बिस्मिल की मूर्ति को नमन माल्यार्पण करने के पश्चात जिला परिषद रोड, कलेक्ट्री कचहरी, गणेश चौक होकर गोलघर काली मंदिर पटेल मूर्ति के समक्ष सांकेतिक सभा के रूप में तब्दील हो जाएगी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि घोड़ों, ढोल नगाड़ों के तापों के बीच एसएसबी के जवान और बैंड, एनसीसी कैडेट्स और तिरंगा, राजस्थान बैंड, क्रांतिवीरों के पोस्टर और आतिशबाजी, तोपों से पुष्प वर्षा, अपने हाथों में मशाल और तख्तियां लिए सेवानिवृत सेना के जवान, छात्र छात्राएं, शिक्षक, प्रोफेसर, प्रधानाचार्य, अधिवक्ता, व्यापारी, बुद्धिजीवी, किसान, युवा, महिला सहित समाज का हर तबका मशाल जुलूस-शौर्य चेतना यात्रा में शामिल होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय