Uttar Pradesh

भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर एलिवेटेड रोड बनाये जाने की रखी मांग

मुख्यमंत्री से मिलते विधायक सुरेन्द्र मैथानी

कानपुर, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गोविंद नगर भाजपा विधायक ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने शहर की जाम की समस्या को लेकर चर्चा की और मुख्यमंत्री से मांग की कि उत्तर और दक्षिण को जोड़ने वाले अहम मार्ग फजलगंज से पराग डेयरी तक एलिवेटेड रोड बनाया जाये। इससे लोगों को बहुत सहूलियतें मिलेंगी, क्योंकि शहर के उत्तर में लगभग सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान है तो दक्षिण में बहुत बड़ी आबादी क्षेत्र है।

विधायक सुरेंद्र मैथानी रविवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने गोविंद नगर क्षेत्र व शहर की तमाम जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया। मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र के मुताबिक गोविंदनगर विधानसभा से प्रारंभ होने वाले फजलगंज चौराहे से एक एलिवेटेड रोड नंदलाल चौराहे के आगे-पराग डेयरी के बाद तक हाईवे से कनेक्ट कराकर एयरपोर्ट महानगर की कनेक्टिविटी को शहरवासियों के लिए निर्माण कराने का आग्रह किया। यह एलिवेटेड रोड हाईवे से इजी कनेक्टिविटी और भारी जाम से मुक्ति के लिए अति आवश्यक है। जिसके कारण कानपुर दक्षिण क्षेत्र के लगभग 7 लाख से ज्यादा आबादी को कानपुर उत्तर के लगभग 15 लाख से ज्यादा आबादी को जोड़ने का बहुत सुगम जाम मुक्त मार्ग,आम नागरिकों को प्राप्त हो जाएगा। एलिवेटेड रोड के लिए सदन में याचिका भी लगाई गई है।

विधायक ने कहा कि सारे प्रशासनिक ऑफिस, बड़े-बड़े हॉस्पिटल, बड़े-बड़े स्कूल, विद्यालय, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी एवं एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CSA), एचबीटीयू यूनिवर्सिटी तथा मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य के प्राइवेट बड़े-बड़े संस्थान एवं कार्डियोलॉजी जैसा संस्थान तथा जेके कैंसर तथा चेस्ट हॉस्पिटल सहित पोस्टमार्टम तथा उर्सला हॉस्पिटल और हैलट हॉस्पिटल जैसे बड़े स्वास्थ्य के केंद्र भी कानपुर उत्तर क्षेत्र में हैं। वहां तक पहुंचने के लिए कानपुर दक्षिण के क्षेत्र वासियों के लिए यह एलिवेटेड रास्ता कानपुर दक्षिण के लाखों मजबूर, बुजुर्गों व मरीजों आदि लोगों के लिए आसान रास्ते के रुप में और जाम मुक्त रास्ते के रुप में जनता को प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा विधायक ने अपने विधानसभा से सम्बंधित तमाम अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top