जयपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा रविवार को जेडीए की अटल विहार, गोविन्द विहार एवं पटेल नगर तीन आवासीय योजनाओं तथा आनलाइन नाम हस्तांतरण की ई—साइन सेवा शुभारम्भ किया। इन योजनाओं में पृथक-पृथक श्रेणियों के 756 भूखण्डों के आनलाइन आवेदन आमंत्रित कर लॉटरी द्वारा आवंटन किया जाएगा।
जेडीसी आनन्दी ने बताया कि जेडीए द्वारा जयपुर में प्रमुख लोकेशनों पर तीन विभिन्न आवासीय योजनाओं में पृथक-पृथक श्रेणियों के 756 भूखण्डों का आवंटन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना में 284 भूखण्ड है। अटल विहार आवासीय योजना योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध हैं। 45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 43, 46-75 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डों की संख्या 35 है। योजना की आरक्षित दर 14,000 है।
जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) गोविन्द विहार आवासीय योजना में 202 भूखण्ड हैं। इस योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर भूखण्ड सृजित किए गए है। योजना की आरक्षित दर 18,000 है।
जोन-10 में ही खोरी-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) में पटेल नगर आवासीय योजना में 270 भूखण्ड हैं। इस योजना की आरक्षित दर 18,000 है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश