—शहर में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा,अफसरों को दिया निर्देश,जाम के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मी भी चिंहित होंगे
वाराणसी,15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी शहर में सड़क जाम की भीषण समस्या के निराकरण के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को शहर भ्रमण किया। उन्होंने शनिवार शाम लंका सामने घाट स्थित गंगा पुल पर लगे भीषण जाम के कारणों की समीक्षा करने एवं भविष्य में जाम न लगने के उद्देश्य से अफसरों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) को पुल पर लगे जाम के लिये जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर 03 दिन में रिपोर्ट देने को कहा। पुलिस कमिश्नर ने सामने घाट पुल पर प्रत्येक साइड, सिविल पुलिस व यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाने को कहा। सामने घाट पुल के दोनो तरफ (लंका साइड एवं रामनगर साइड) से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने को कहा। उन्होंने गंगा पुल पर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वन-वे, यू-टर्न व कट बन्द करने आदि का जायजा भी लिया। पुलिस अफसरों को गलत दिशा से चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही और नो एंट्री का सख्ती से अनुपालन पर जोर दिया। अवैध वाहन स्टैण्डों एवं रोड माफिया पर सतत कार्यवाही,खराब सिग्नल लाईट को ठीक कराने के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय बनाने को कहा। सीपी ने ऐसे होटल, अस्पताल, मैरिज लॉन आदि जिनके यहाँ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नही है तथा वाहन सड़कों पर खड़े किये जाते हैं, को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने को कहा। इसी तरह सड़कों पर वाहन न खड़ा करने, निर्धारित स्थानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बने पार्किंग स्थल का उपयोग करने के लिए सख्त निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व सम्बन्धित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी