Assam

कछार में 3.97 किग्रा गांजा बरामद

कछार में गांजे के साथ गिरफ्तार तस्कर की तस्वीर।

कछार (असम), 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कछार जिले के जॉयपुर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कानकपुर पार्ट-1 इलाके में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा (टुकटुकी), (एएस- 11एफसी- 3727) को रोका।

रिक्शा चालक की पहचान बिक्रम सिंघा (20) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उसके पास से 3.97 किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने बरामद गांजे को एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top