RAJASTHAN

(अपडेट) उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव से 12 से अधिक छात्र बेहोश, हालत में सुधार

उत्कर्ष कोचिंग में चल रही क्लास में बारह से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत
सीवर लाइन से बदबू आने से नौ छात्र बेहोश

जयपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महेश नगर थाना इलाके स्थित उत्कर्ष कोचिंग में रविवार देर शाम एक अप्रत्याशित घटना हुई, जिसमें 12 से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। यह घटना क्लास के दौरान कोचिंग के एससी (सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग) सिस्टम में गैस रिसाव से हुई बदबू के कारण हुई।

थानाधिकारी कविता शर्मा के अनुसार, रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास स्थित उत्कर्ष कोचिंग में यह हादसा हुआ। रविवार शाम करीब पौने आठ बजे क्लास के दौरान छात्रों ने एक अजीब बदबू महसूस की, जिसके बाद 12 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। कोचिंग प्रबंधन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर छात्रों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी छात्रों की हालत में अब सुधार है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदबू के कारण छात्रों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिससे वे बेहोश हो गए।

घटना के बाद महेश नगर इलाके में दहशत फैल गई। आस-पास की कोचिंग क्लासेज के छात्रों ने भी सतर्क होकर सड़कों पर शरण ली। घटना के कारण कोचिंग के प्रति अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई है।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोचिंग परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कोचिंग प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वे परिसर की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाएं। प्रारंभिक जांच के आधार पर घटना का कारण गैस रिसाव माना जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top