-ग्रेनो प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए फिर शुरू की स्वच्छता रैंकिग प्रतियोगिता
-प्राधिकरण की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए 16 से 31 दिसंबर तक करें आवेदन
ग्रेटर नोएडा,15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों (रिहायश और गैर रिहायश दोनों ) के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता फिर से शुरू किया है। प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। यह पुरस्कार राशि रिहायश और गैर रिहायश दोनों ही कैटेगरी में दी जाएगी। इसी तरह दूसरे स्थान पर रहने वालों को 75-75 हजार रुपये (दोनों कैटेगरी में) व तीसरे स्थान पर रहने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों को 50-50 हजार रुपये (दोनों कैटेगरी में) इनाम मिलेगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। अधिकतर सोसाइटियां, स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और उद्योग आदि बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आते हैं। स्वच्छता मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू की है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों ( बिल्डर व को-ऑपरेटिव सोसाइटियां) और गैर रिहायशी संस्थानों (स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और उद्योग आदि ) से आवेदन मांगे हैं।
बल्क वेस्ट जनरेटर इस प्रतियोगिता के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये लिंक सोमवार से ओपन होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए हैं। इससे जुड़ी जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (www.greaternoidaauthority.in) पर अपलोड की गई है। 16 से 31 दिसंबर के बीच आने वाले आवेदनों का परीक्षण जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। 9 जनवरी से 20 जनवरी तक प्राधिकरण की टीम बल्क वेस्ट जनरेटरों का वेरिफिकेशन करेगी और 22 जनवरी को प्रतियोगिता के विजेताओं का एलान किया जाएगा। 26 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों को एक-एक लाख , दूसरे स्थान पर रहने वालों को 75-75 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वालों को 50-50 हजार और बाकी 4 सफल आवेदकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये सभी पुरस्कार दोनों ही कैटेगरी (रिहायश और गैर रिहायश ) में दिए जाएंगे। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा के सभी वेस्ट जनरेटरों को स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लेने के लिए आमंत्रित किया है।
——————-
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली