दक्षिण 24 परगना, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के डायमंड हार्बर के बार्ड्रोन में रविवार शाम एक ग्रामीण पुलिसकर्मी के घर पर हुए विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई जबकि ग्रामीण पुलिस के जवान सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायमंड हार्बर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिस घर में विस्फोट हुआ, उसके पीछे पटाखों का मसाला रखा हुआ था। शाम करीब पांच बजे अचानक उस घर में विस्फोट हो गया जिसके कारण घर में आग लग गई।सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।
उल्लेखनीय है कि इलाके का एक युवक सौमित्र नस्कर पटाखे बनाता था। सौमित्र डायमंड हार्बर थाने के ग्रामीण पुलिस के रूप में कार्यरत है। पुलिस जांच कर रही है कि विस्फोट किस कारण से हुआ।
सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे एक ग्रामीण पुलिसकर्मी के घर में कैसे अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय