– 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का प्रधानमंत्री करेंगे भूमिपूजन
सीहोर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देशानुसार पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत श्यामपुर में रविवार को जल सम्मेलन आयोजित किया गया। जल सम्मेलन में विधायक सुदेश राय शामिल हुए। इस परियोजना का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को करेंगे। इसके साथ ही 17 दिसंबर को इस परियोजना का भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ ही जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार अनेक परियोजनाओं के माध्यम से किसानों के लिए सिंचाई आपूर्ति के इंतजाम कर रही है, ताकि किसानों को अपनी फसलों के पर्याप्त जल मिल सके। इससे फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना भी उन्हीं परियोजनओं में से एक है। इस परियोजना से जिले के अनेकों गांवों के किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को प्रदेश के साथ ही जिले के किसानों को इस परियोजना की सौगात देंगे। इस परियोजना से आमजन को पेयजल एवं किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि देश के हर गांव में रोड़ और किसानों के लिए सिंचाई का पर्याप्त साधन हो। उन्होंने कहा कि सरकार इस सपने को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और ऐसी अनेक परियोजनाएं चला रही हैं, जिससे सभी किसानों के लिए जल की आपूर्ति की जा सके। इस अवसर पर सीहोर जनपद उपाध्यक्ष ललता दांगी, एसडीएम तन्मय वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ नमिता बघेल, तहसीलदार श्याम चंदेले, सभी ग्रामों के सरपंच, सचिव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर