जयपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बच्चों को वैदिक परंपराओं, संस्कृति और श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं से जोड़ने के उद्देश्य से गुप्त वृंदावन धाम में हेरिटेज फेस्ट 2024 का आयोजन हुआ। इस फेस्ट का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें 300 विजेता बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
हेरिटेज फेस्ट 2024 का यह 16वाँ संस्करण था, जिसमें 3000 से अधिक बच्चों ने 16 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी अद्भुत कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, हैंडराइटिंग, श्री राधा-कृष्ण श्रृंगार, और निबंध लेखन जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।
मुख्य अतिथि पूजा अग्रवाल, उपाध्यक्ष, आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान आगामी गीता कॉन्टेस्ट और इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड की भी घोषणा की गई। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन गुप्त वृंदावन धाम द्वारा अगले महीने किया जाएगा। ये प्रतियोगिता देश और विदेश के प्रतिभागियों के लिए खुली होगी और पूरी तरह से भगवद गीता पर आधारित होंगी।
कार्यक्रम के दौरान गीता कॉन्टेस्ट और गीता ओलंपियाड का पोस्टर भी जारी किया गया, जो इन आयोजनों के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं को भगवत गीता के ज्ञान से जोड़ना और उनके चरित्र निर्माण और आध्यात्मिक विकास में योगदान देना है।
गुप्त वृंदावन धाम के उपाध्यक्ष श्री अनंत शेष दास ने कहा गीता प्रतियोगिता केवल ज्ञानवर्धन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये बच्चों और युवाओं को जीवन जीने की कला और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग दिखाती हैं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो सत्र और सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran)