लखनऊ, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर उनके नाम से बनाये गये फाउंडेशन ने कवि डॉ. कुमार विश्वास के एकल काव्य पाठ अटल के राम एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित अटल बिहारी बाजपेयी फाउंडेशन की ओर से अटल जी के जन्म शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी है। ये समस्त कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपेयी वैज्ञानिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश दयाल, लालजी निर्मल, शैलेन्द्र शर्मा, प्रभुनाथ राय, मनीश शुक्ला के अतिरिक्त फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र