नागदा, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व सांसद, प्रखर पत्रकार एवं स्वाधीनता सेनानी स्व. कन्हैयालाल वैद्य की 50वीं पूण्यतिथि के अवसर पर उज्जैन में 16 दिंसबर को व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। स्वंत्रता आंदोलन और पत्रकारिता विषय पर 95 वर्षीय प्रखर पत्रकार एवं स्वाधीनता सेनानी प्रेमनारायण नागर (शिवपुरी ) विचार रखेंगे। कार्यक्रम संयोजक कांतिकुमार वैध ने बताया यह आयोजन राजेंद्र जैन सभागृह क्षीर सागर उज्जैन में शाम 6 बजे होगा।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार करेंगे। विशेष अतिथि जाने-माने पत्रकार कीर्ति राणा (इंदौर) एवं दैनिक अक्षर विश्व के संपादक सुनील जैन होेंगे। इस आयोजन के पूर्व शाम 4 बजे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत द्धारा वर्तमान संवाद पत्रिका पर विचार गोष्ठी होगी। यह संगोष्ठी मोर्चा के महानियंत्रक केंसी यादव के संयोजन में होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया