जयपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मार्गशीर्ष पूर्णिमा के साथ धनु मलमास लग गया है। मलमास में गायत्री महामंत्र की साधना का संदेश देने के लिए झोटवाड़ा की सूर्य विहार विस्तार कॉलोनी के योग पार्क में रविवार को निःशुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धामयी वातावरण में ढाई सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित की। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी से आए यज्ञाचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि हर श्रेष्ठ कार्य ही यज्ञ है। यह पूरा संसार ही यज्ञशाला है। जो अपने ज्ञान, समय, साधन, धन का एक अंश श्रेष्ठ कार्यों में लगा रहा हैं वह वास्तव में यज्ञ ही कर रहा है। उन्होंने प्रारंभ में गुरु वंदना, मां गायत्री की स्तुति की। देशभक्ति पूर्ण प्रज्ञा गीतों ने माहौल में जोश भर दिया। शौर्य और शहादत को समर्पित महायज्ञ का शुभारंभ राष्ट्र गान के साथ हुआ। शहीद हिम्मत सिंह के पिता किशोर सिंह शेखावत, शहीद रणवीर सिंह की मां शरबती देवी और शहीद कैप्टन योगेश अग्रवाल के परिजनों ने दीप प्रज्वलित किया। वेद माता मां गायत्री, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य , भगवती देवी शर्मा के पूजन के बाद देवी देवताओं का आह्वान कर पूजन किया गया। युवा और बच्चों में सेना में जाकर मातृभूमि रक्षा करने का भाव जागृत करने के लिए देव पूजन के साथ शहीदों के चित्र और उन्हें मिले वीरता, शौर्य पदक का अक्षत और पुष्प से पूजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार, उत्थान सेवा संस्थान, पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यज्ञ में कैप्टन शिशुपाल, कैप्टन धर्मपाल सिंह, शेखावत सूबेदार लाखन सिंह, सूबेदार इंद्रेश दुबे, सूबेदार आनंद प्रकाश स्वामी, सूबेदार नत्थूसिंह शेखावत, सूबेदार गोपाल सिंह, कैप्टन उमेश शर्मा, सूबेदार जोधा सिंह, सूबेदार दीपक कौशिक सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। उनके चेहरे पर तेज और शरीर में चुस्ती फुर्ती देखते ही बन रही थी। स्वस्थ शरीर स्वस्थ देश का संदेश देने के लिए नांगल जैसा बोहरा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, लोहामंडी, कालवाड़ रोड की सभी योग कक्षाओं योग साधक भी यज्ञ में शामिल हुए । कार्यक्रम संयोजक और उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा गायत्री परिवार के इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में एक नई चेतना का संचार हुआ है। संस्था आगे भी इस तरह के आयोजन करवाती रहेगी। गायत्री परिवार के मनु महाराज ने स्थानीय पार्षद रणवीर सिंह राजावत सहित अन्य अतिथियों का गायत्री मंत्र का दुपट्टा धारण करा कर अभिनंदन किया।
यज्ञ की पूर्णाहुति में लिया नशा छोड़ने का संकल्प
आयोजन स्थल पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई गई। विभिन्न माध्यमों से लोगों को बताया गया कि नशा किस तरह व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र को खोखला कर रहा है। इस सामाजिक बुराई को तुरंत छोड़ने में ही सभी की भलाई है। इस मौके पर लोगों ने यज्ञ की पूर्णाहुति में नशा छोड़ने का संकल्प लिया। प्रेरक साहित्य निशुल्क वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवानंद त्रिपाठी ने किया। गोपाल पारीक ने आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran)