RAJASTHAN

लगातार तीसरे दिन भी फतेहपुर का पारा माइनस में, तापमान माइनस 1.2

मौसम

जयपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाओं ने राजस्थान में धूजणी छुड़ाना शुरू कर दिया है। फतेहपुर का पारा लगातार तीसरे तीन माइनस में रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 14 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर में बर्तनों और पाइप में भरा पानी बर्फ बन गया तो वहीं औंस की बूंदे तारों, पेड़ों के पत्तों और कारों की छतों पर जमा नजर आया। हाड कपा देने वाली सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा। फतेहपुर के अलावा माउंट आबू और शेखावाटी का क्षेत्र सर्दी की आगोश में रहा। मौसम विभाग ने आगामी 5-6 दिन शीतलहर या अति शीतलहर की स्थिति बनी रहने की चेतावनी जारी की है। जोधपुर को छोड़कर प्रदेश के बाकी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, बारां, सीकर, पिलानी, चूरू, डबोक,बीकानेर,सिरोही, फतेहपुर, संगरिया, करौली और माउंट आबू का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 5-6 दिन प्रदेश में शीत,अतिशीत लहर चलने और पाला पड़ने की संभावना व्यक्त की है। फतेहपुर, माउंट आबू, सीकर,संगरिया और चूरू में पेड़-पौधों और वाहनों की छतों पर पानी की बूंदें जमी नजर आई। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर दर्ज किया गया। राज्य के अधिकााश भागों में हवा में आर्दता की औसत मात्रा 50 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य में न्यूनतम तापमान -1.2 से 10 डिग्री के मध्य दर्ज किया गया। 28.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 10 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर के पारे में आया उतार-चढ़ाव,रात का पारा एक डिग्री बढ़ा

जयपुर के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जयपुर में दिन के पारे में मामूली तो वहीं रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन आमजन को तेज सर्दी से राहत नहीं मिली। रविवार को दिनभर सर्द हवाएं चली। इससे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जयपुर के दिन के पारे में 0.5 डिग्री और रात के पारे में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 25.3 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में शीतलहर के चलते जयपुर के पारे में और गिरावट आने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान

फतेहपुर माइनस 1.2

माउंट आबू 1.2

चूरू 1.6

भीलवाड़ा 2.2

सीकर 2.5

पिलानी 2.6

संगरिया 2.6

सिरोही 2.6

चित्तौड़गढ़ 3.2

करौली 3.2

अलवर 4

डबोक 4

बारां 4.5

बीकानेर 4.8

कोटा 5.4

श्रीगंगानगर 5.4

अजमेर 5.5

वनस्थली 5.6

पाली 5.8

जैसलमेर 5.8

धौलपुर 6.5

जालौर 6.8

जयपुर 7.8

डूंगरपुर 8.2

फलौदी 8.8

बाड़मेर 9.9

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top